virat kohli - rohit sharma
'कोहली और रोहित के बिना कुछ भी नहीं है भारतीय टीम, दोनों ही शानदार लीडर हैं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम की कमान सौंप दी. अब हिटमैन नीली जर्सी वाली टीम की कमान संभालते नजर आएंगे, जबकि कोहली लाल गेंद वाले क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुवाई जारी रखेंगे. ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने दोनों दिग्गजों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि कोहली और रोहित बहुत ही शानदार लीडर हैं. साहा का मानना है कि ये दोनों मिलकर भारतीय टीम को भविष्य में बहुत आगे तक ले जाएंगे.

साहा ने इकनोमिक टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा बहुत शानदार कप्तान हैं. मैं समझता हूं कि ये दोनों मिलकर भारतीय क्रिकेट को भविष्य में नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.”

यह भी पढ़ें | SA v IND: BCCI ने किया कन्फर्म, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

उन्होंने आगे कहा, “मैंने दोनों के साथ काफी समय बिताया है. मैं आपको बता सकता हूं कि ड्रेसिंग रूम में ख़ुशी का माहौल है. हर खिलाड़ी की एक ही रुचि है कि हम एक टीम के रूप में काम करें.”

आपको बता दें कि टीम इंडिया को इस महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां मेहमान टीम तीन मुकाबलों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. भारत के इस दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से होगी, जो सेंचुरियन में खेला जाएगा.

Leave a comment