Indian Cricket Team
भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका प्रमुख टूर्नामेंट से पहले तेज गेंदबाज चोट की वजह से हुआ बाहर

इस साल भारतीय क्रिकेट टीम चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में हिस्सा लेगी. बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. इस टूर्नामेंट में भारत की बी टीम हिस्सा ले रही है, क्योंकि ठीक उसी समय पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) के हाथों में होगी, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू से होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) चोटिल हो गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मावी के रिप्लेसमेंट का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही करेगा. सामने आ रही खबरों की मानें, तो शिवम की जगह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है. मलिक इससे पहले हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि वहां पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके अलावा उन्हें विश्व कप की टीम में भी शामिल नहीं किया गया है. अब उन्हें भारतीय चयनकर्ता चीन भेजने की तैयारी में हैं.

बता दें कि एशियन गेम्स के लिए चीन रवाना होने से पहले टीम इंडिया का बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी का कैंप लगेगा, जहां पर सभी खिलाड़ी अभ्यास करेंगे और उनकी फिटनेस को परखा जाएगा. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे, जिस वजह से वे एशियन गेम्स में टीम इंडिया के साथ नहीं जायेंगे. उनकी जगह पर एनसीए के प्रमुख और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभाएंगे.