न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand) के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि हिटमैन (Hitman) के नेतृत्व में टीम इंडिया काफी शानदार प्रदर्शन करेगी. बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट का प्रसारण करार अमेजन प्राइम (Amazon Prime) से होने के मौके पर कहा कि रोहित के नेतृत्व में भारत आईसीसी टूर्नामेंट में सफलता हासिल कर सकता है.
उन्होंने दैनिक जागरण के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, “रोहित बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं. यह देखना उत्साहित होगा कि वह भारतीय टीम का किस तरह नेतृत्व करेंगे. मैंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उनकी कप्तानी का काफी आनंद लिया.”
यह भी पढ़ें | शादाब खान को भी हार्दिक पांड्या जैसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी चाहिए – पाकिस्तानी बल्लेबाज
बोल्ट ने आगे कहा, “मैं बाउंड्री के पास खड़े होकर देखता था कि वह कैसे कप्तानी कर रहे हैं. वह भारत के काफी सफल खिलाड़ी हैं. मुझे भरोसा है कि उनके नेतृत्व में भारत का दौरा सफल रहेगा. मुझे यकीन है कि रोहित आइपीएल के अनुभव का टीम इंडिया के लिए भी फायदा उठाएंगे.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही विराट कोहली को वनडे प्रारूप की कप्तानी से हटा दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा को इस फोर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया. वहीं, दूसरी तरफ अगर बोल्ट की बात करें तो वे आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेल चुके हैं. वे पिछले संस्करण में एमआई का हिस्सा थे.