ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. तो वहीं विश्व कप 2023 की टीम से सिर्फ 3 प्लेयर को ही टीम में चुना गया है. इस टीम की कप्तानी धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी.
इस टीम की घोषणा होते ही कुछ खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है. इन दोनों खिलाड़ियों को कभी भी भारत की मेन टीम के साथ नहीं चुना जाता है लेकिन इस उन्हें बी टीम में भी नहीं चुना गया. बता दें कि विश्व कप की टीम से सूर्या के अलावा युवा खिलाड़ी ईशान किशन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है.
भारत के युवा बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि, आखिरी दो मैचों के लिए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम से जुड़ेंगे और वे सूर्या के डिप्टी होंगे. वर्क लोड को देखते हुए अय्यर को पहले 3 मैचों में जगह नहीं दी. यहां तक कि इसी वजह से उन्हें टीम का कप्तान नहीं बनाया गया.
कंगारुओं के खिलाफ इस सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच में 3 दिसंबर को दोनों टीमें बेंगलुरु में आमने सामने होंगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.