भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का मौजूदा कानून अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की इजाज़त नहीं देता. ऐसे में प्लेयर्स संन्यास लेने के बाद ही वहां का रूख करते हैं. वहीं, भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बीसीसीआई से युवा खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. पूर्व कोच का मानना है कि इससे भारतीय खिलाड़ियों को बहुत फायदा मिलेगा.
अनिल कुंबले ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, “मेरे हिसाब से युवा खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए, ऐसा इसलिए भी क्योंकि 2024 में अब अगला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके लिए तैयारी अभी से शुरू करनी होगी.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि एक्स्पोज़र निश्चित रूप से भारतीय खिलाड़ियों को मदद करेगा. भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय में कितना बदलाव आया है यह हम सब ने देखा है. उदाहरण के तौर पर, IPL में विदेशी खिलाड़ी खेलने आते हैं और इससे हमारे भारतीय क्रिकेट को भी काफी मदद मिलती है.”
बता दें कि गुरुवार को एडिलेड के ओवल में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. इंडिया ने अंग्रेजों के सामने 169 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन उसने 16 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस दौरान एलेक्स हेल्थ और कप्तान कोस बटलर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. हेल्स ने 86 और बटलर ने 80 रनों की नाबाद पारियां खेली और दोनों ने पहले विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी निभाई.
अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तोयहां बिग बैश लीग में लगभग सभी देशों के खिलाड़ी खेलने आते हैं, लेकिन बीसीसीआई अपने किसी भी अनुबंधित प्लेयर को दुनिया की कीसभी टी20 लीग में खेलने की इजाज़त नहीं देता है.
यह भी पढ़ें – टी20 विश्व कप के इतिहास में हर एक बल्लेबाजी क्रम पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
Q. इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?
A. ऑस्ट्रेलिया में