ind vs aus wc final siraj bumrah
आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय खिलाड़ी रो पड़े.

आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय खिलाड़ी रो पड़े. रविवार को विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अजेय और मेजबान टीम भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप का खिताब जीता.

आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के अरमानों पर पानी फेर दिया और वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया को दिला दिया.

हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे. टूर्नामेंट में अपराजित रही भारतीय टीम के खिलाड़ी फाइनल में हार के बाद रो पड़े. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फाइनल में हार के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज रोते हुए नजर आए. भारत के कप्तान रोहित शर्मा की आंखों में भी आंसू दिखाई दिए.

बता दें कि फाइनल से पहले भारत पूरे टूर्नामेंट, ग्रुप स्टेज के 9 मैचों में अजेय रहा था और फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी.