भारतीय (India) टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने टीम इंडिया के दिग्गज पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने बताया है कि अगर भुवी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पैदा होते तो वे कितने टेस्ट विकेट हासिल करते.
44 साल के आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर भुवनेश्वर कुमार दक्षिण अफ्रीका में पैदा होते, तो वो 250+ टेस्ट विकेट के साथ अपना करियर समाप्त करते.”
31 साल के दाएं हाथ के इस पेसर ने अभी तक 21 टेस्ट मुकाबलों में 63 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 5 बार 5 विकेट और 1 मैच में 1 बार 10 विकेट हौल चटकाए हैं. उनका औसत 26.1 का, स्ट्राइक रेट 53.14 का और इकॉनमी 2.95 की रही है. भुवी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 82 रन देकर 6 विकेट रहा है.
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार हैं.