भारतीय (Indian) टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है. आकाश ने इस टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शानदार प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को जगह दी है. हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को इस टीम में सेलेक्ट नहीं किया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इसके अलावा स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी, स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा को भी शामिल किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने आईपीएल की सनसनी उमरान मलिक को टीम से बाहर रखा है.
क्रिकेटर ने कमेंटेटर बने आकाश ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है, जबकि दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के तौर पर चुना है. 44 साल के खिलाड़ी ने ईशान किशन को भी जगह दी है. हालांकि, उनका आईपीएल सीजन इतना ख़ास नहीं रहा था.
टी20 विश्व कप 2022 के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है-
केएल राहुल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, हर्शल पटेल और जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें – IPL 2022: कप्तान रोहित शर्मा ने बताया, अगले आईपीएल सीजन में कैसे कम बैक करेगी मुंबई इंडियंस?