भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि विश्व कप 2023 जीतने के बाद भारतीय फैंस खिलाड़ियों और उनके परिवारवालों के साथ अभद्र व्यवहार करना बंद करें. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के शिखर मुकाबले में कंगारुओं ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को 6 विकेट से हराया और विश्व विजेता बनी.
फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. उनकी पारी का ही नतीजा था कि मेन इन ब्लू तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गए. इसी पर तमाम फैंस हेड को ट्रोल करने लगे और उनकी पत्नी और बेटी को रेप की धमकी देने लगे. जिन लोगों ने ये धमकियां दीं उन्हें भारतीय समर्थक बताया जा रहा है. हालांकि, तमाम लोगों का ये भी कहना है कि जो लोग ये धमकियां दे रहे हैं, वे सभी पाकिस्तान के हैं और भारतीय बनकर ऐसा कर रहे हैं. ऐसे में हरभजन ने एक अपील की है.
पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों के परिवारवालों को ट्रोल करना बहुत ही गलत है. भारत ने फाइनल में अच्छा खेला लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर क्रिकेट खेलने के कारण वो मैच जीता.”
हरभजन का कहना है कि “टीम की हार पर खिलाड़ियों और उनके परिवारवालों को क्यों ट्रोल किया जा रहा है? सभी क्रिकेट प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे इस तरह का व्यवहार बंद करें. विवेक और गरिमा अधिक महत्वपूर्ण है.”
बता दें कि फाइनल मैच में हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 4 छक्के निकले थे. उनकी ये पारी ऐसे समय में आई जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज कंगारुओं पर पूरी तरह से हावी थे और 47 रनों पर 3 विकेट ले चुके थे.