Wasim Akram icc wc 2023 final
अकरम ने कहा, जाहिर तौर पर फाइनल हारने से वे टूट गए होंगे लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं.

विश्व कप 2023 फाइनल में भारत की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कहना है कि इंडिया की क्रिकेट अच्छी स्थिति में है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद में खेला गया. इस मुकाबले में कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और विश्व विजेता बने.

पीटीआई से बातचीत के दौरान अकरम ने कहा, “जाहिर तौर पर फाइनल हारने से वे टूट गए होंगे लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं. भारत का एक दिन खराब रहा और दुर्भाग्य से वो दिन फाइनल में ही आया.”

“इंडिया की क्रिकेट को देखें खिलाड़ियों के पास पैसा है और घरेलू क्रिकेट की अच्छी संरचना है. इसके अलावा उनकी टीम में बैकअप के तौर पर, जो खिलाड़ी हैं उनमें बहुत प्रतिभा और ये सब होना जरूरी भी है. उनकी क्रिकेट बहुत अच्छी स्थिति में है.”

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे बताया कि “1999 में वे टीम के कप्तान थे और विश्व कप के फाइनल में उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी लेकिन लीग चरण में उन्होंने भी कंगारुओं को हराया था और उस फाइनल में भी वे अहमदाबाद की तरह एक अलग टीम थे.”

बता दें कि भारत चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था और अब तक उसने सिर्फ दो बार ही इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. इससे पहले 2003 में भी सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने फाइनल खेला था और ऑस्ट्रेलिया के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.