Team India
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया है. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ पांचवे दिन कीवी टीम को ऑलआउट नहीं कर पाई. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 165-9 स्कोर किया. रचिन रविन्द्र और एजाज पटेल आखिर तक टिके रहे. श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

मैच का आखिरी दिन कीवी खिलाड़ियों के नाम रहा. हालांकि, भारतीय गेंदबाज़ो ने बीच में कुछ विकेट चटकाए लेकिन न्यूजीलैंड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाले हैं.

टीम इंडिया के दिए 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जीत अपने नाम नहीं कर सके. न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लाथम ने सर्वाधिक 52 रन बनाए.

भारत की ओर से दूसरी पारी में आर अश्विन ने 3 और रविंद्र जडेजा 4 ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए.

Leave a comment