इंग्लैंड (England) के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) में आगामी वनडे विश्व कप (World Cup) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि 2019 में ख़िताब जीतने वाली इंग्लिश टीम एक बार फिर भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है। रुट ने कहा कि भारत में खेलने का अनुभव उनकी टीम को इस साल विश्व कप खिताब का बचाव करने में मददगार होगा।
32 साल के जो रुट ने समाचार एजेंसी भाषा के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अपने ख़िताब का बचाव करने का यह काफी अच्छा मौका है। हमने इससे पहले इसका अनुभव नहीं किया है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारत में काफी समय बिताया है और वे उन परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कैसे खेलते हैं। इसके अलावा विश्व कप से पहले हमने जो 50 ओवरों के मैच खेलने है, उसमें भी हम अपने खेल का आंकलन करेंगे।”
दरअसल, इंग्लैंड के कई बड़े खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने भारत आते है और उन्हें यहां की पिचों और वातावरण में खेलने का काफी अनुभव है। ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में रूट का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है। 2019 विश्व कप के बाद से उन्होंने इस प्रारूप में एक भी शतक नहीं लगाया है और इस दौरान उनका औसत 30 से कम रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली टीम में भी नहीं चुना गया है।
शुभमन और ईशान के बीच होती है लड़ाई – VIDEO
इंग्लैंड ने