भारत बनाम पाकिस्तान
'इंडियन प्रीमियर लीग से ज्यादा है पाकिस्तान सुपर लीग की मीडिया रेटिंग'

क्रिकेट के दो सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंदी भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जल्द ही एक और महामुकाबला होने वाला है। इस बात की पुष्टि स्वयं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने की है। उन्होंने एसीसी के 2023 और 2024 के क्रिकेट कैलेंडर का ऐलान करते हुए बताया कि आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे।

भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में एक क्वालीफाइंग टीम भी होगी। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान होंगे। एशिया कप 2023 का आयोजन सितम्बर माह में पाकिस्तान में किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया आगामी एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई ने एसीसी से इस टूर्नामेंट को किसी न्‍यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करवाने का अनुरोध किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के इस फैसले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 को बहिष्कार करने की भी धमकी दी थी। तत्कालीन पीसीबी प्रमुख रमीज रजा ने इस मामले में काफी आक्रामक नजर आए। मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट में काफी कुछ बदल चुका है। रमीज की जगह पीसीबी का नया अध्यक्ष नजम सेठी को नियुक्त किया गया है।

एशिया कप 2022 का विजेता कौन था?

श्रीलंका

Leave a comment