टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि भारत को जल्द से जल्द स्टार ऑलराउंडर और कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का विकल्प खोजना होगा। वहीं, नीली जर्सी वाली टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) का कहना है कि अगर टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी नहीं भी मिलता है, तो यह अधिक परेशानी की बात नहीं है, क्योंकि भारत के पास युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी उपलब्ध हैं।
41 साल के गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम पर कहा, “उनको (टीम इंडिया को) हार्दिक का बैक-अप ढूंढ कर रखना होगा, क्योंकि अगर हार्दिक पांड्या को कुछ हो गया, तो भारत बहुत बड़ी दुविधा में फंस जाएगा।”
इसके बाद इरफ़ान पठान ने गंभीर की बात को आगे बढ़ाते हुए साल 2011 के विश्व कप में युवराज सिंह के प्रदर्शन को याद करते हुए कहा कि हार्दिक के बैक-अप को तेज़ गेंदबाज़ी करने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “इन परिस्थितियों में आपके लिए दो स्पिन ऑलराउंडर भी काफी हैं। वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा जैसे खिलाडियों का विकल्प आपके पास मौजूद है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाल सकते हैं।”
गौरतलब है कि युवराज सिंह ने 2011 विश्व कप में 362 रन बनाए थे और 15 विकेट झटके थे। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के ख़िताब से नवाजा गया था।
नए साल में विराट धवस्त करेंगे 5 महा रिकॉर्ड – VIDEO
29 वर्ष