कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मैच में भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) की टीमें आमने सामने थीं. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने पड़ोसी देश श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. बता दें कि भारतीय टीम इससे पहले 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है और 8वीं बार एशिया की किंग बनने से अब सिर्फ एक कदम दूर है. हालांकि भारत का अभी एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ बचा हुआ है, जो कि शुक्रवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन रन रेट बेहतर होने की वजह से इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
बता दें कि इस मैच में मेन इन ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 39 तो वहीं ईशान किशन ने 33 रन बनाए. रोहित एंड कंपनी इस मैच में 213 रनों पर ऑल ऑउट हो गई और ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की तरफ ये मुकाबला झुक गया है, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पड़ोसी देश के सपनों पर पानी फेर दिया और 41 रनों से हार थमा दी.
श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेललेज ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, तो वहीं चरिथ असलंका ने 4 विकेट हासिल किए. भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 172 रनों पर ऑल ऑउट कर दिया. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट हासिल हुए, तो वहीं हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने भी 1-1 विकेट लिए. श्रीलंका की तरफ से 5 विकेट लेने वाले वेललेज ने सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.