dinesh karthik
'भारत के पास इतने सारे खिलाड़ी हैं कि 3 टीमें खड़ी हो सकती हैं'

टीम इंडिया (India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि इस समय भारत के पास इतने सारे खिलाड़ी मौजूद हैं कि उससे दो या तीन टीमें खड़ी हो सकती हैं. कार्तिक ने यह भी दावा किया कि क्रिकेट खेलने वाले दूसरे देशों के पास इतने सारे विकल्प मौजूद नहीं होंगे.

37 साल के दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, “इस वक्त अगर भारतीय टीम की बात करें, तो हमारे पास इतने प्लेयर मौजूद हैं कि उससे हम दो या तीन टीम खड़ी कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता है कि दूसरे देशों के पास इतना सारा विकल्प है.”

इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में, जिन प्लेयर्स को जगह मिलेगी, उन्हें यह गर्व होना चाहिए कि वे विश्व स्तर पर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “जिन 15 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलेगी, उन्हें ये एहसास होना चाहिए कि इस टीम का हिस्सा होना, कितनी शानदार चीज है. हमें वर्ल्ड स्टेज पर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस करना चाहिए.”

यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के कार्यक्रम का हुआ ऐलान, देखिए पूरा शेड्यूल

Q. दिनेश कार्तिक ने अभी तक कितने टी20 आई मैच खेले हैं?

A. 45

Leave a comment