team india
'टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट्स में डरपोक जैसा गेम खेलती है', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की टिप्पणी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच में भारत (India) ने 16 रनों से जीत दर्ज की. साथ ही मेजबानों ने सीरीज को 2-0 से अपने कब्ज़े में भी ले लिया. यह दक्षिण अफ्रीका की भारतीय सरज़मीं पर पहली टी20 आई सीरीज हार है. इस मैच में कई बड़े रिकार्ड्स भी बने. देखिए:

टी20 आई में हारे हुए मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतक

110* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल 2016
106* डी मिलर बनाम भारत, गुवाहाटी 2022

एक T20I मैच में डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन

160 – इंडिया (82) बनाम एसए (78), गुवाहाटी, 2022
148 – पाकिस्तान (73) बनाम ऑस्ट्रेलिया (75), ग्रोस आइलेट, 2010
145 – इंडिया (80) बनाम इंग्लैंड (65), डरबन, 2007

घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली टी20 सीरीज जीत

2015 में 2-0 से हारे
2019 में 1-1 से ड्रा किया
2022 में 2-2 से ड्रा किया
2022 में लीड 2-0*

-174* की साझेदारी –

डी कॉक और मिलर के बीच यह साझेदारी, टी20 अंतर्राष्ट्रीय के इतिहास में चौथे विकेट के लिए किसी भी टीम की तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

डेविड मिलर – 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दो T20I शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी

101 (36) बनाम बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम 2017

106 (47) बनाम भारत, गुवाहाटी 2022

यह भी पढ़ें – टॉप-5 खिलाड़ी, जिन्होंने ICC टी20 विश्व कप के मैच की एक पारी में जड़े हैं सर्वाधिक छक्के

Q. इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप कहां खेला जाएगा?

A. ऑस्ट्रेलिया में

YouTube video

Leave a comment