Aakash Chopra
'नंबर 8 तक बल्लेबाजी करके भी भारत, पाकिस्तान को नहीं हरा सकता', आकाश चोपड़ा ने क्यों दिया ऐसा बयान

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने सामने होंगी. इस मैच से कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भारत की अंतिम एकादश को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं. बता दें कि दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले का नतीजा बारिश की वजह से नहीं निकल पाया था. उस मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ था. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी को संभाला था और 266 के स्कोर तक पहुंचाया था. अब चोपड़ा ने इसी पर अपनी राय दी है कि टीम इंडिया को नंबर 8 तक बल्लेबाज की जरूरत है या नहीं.

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में कहा, “उन्हें लगता है कि गेंदबाजी में एक बदलाव किया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेइंग-11 में जगह दी जा सकती है, ताकि भारत के पास कम से कम तीन क्वालिटी तेज गेंदबाज हों.” आकाश के मुताबिक आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करके पाकिस्तान को नहीं हराया जा सकता. अगर पड़ोसी देश को हराना है, तो नियमित अंतराल पर विकेट लेने होंगे, जिसके लिए टीम इंडिया को तीन अच्छे तेज गेंदबाज की जरूरत होगी ताकि विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाया जा सके.

दिग्गज कॉमेंटेटर को लगता है कि एकादश में तीन तेज गेंदबाजों के होने से टीम इंडिया अधिक संतुलित होगी. इसके अलावा भारत के पास कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हार्दिक पांड्या को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह से भारतीय टीम अधिक संतुलित दिखाई देगी. उनके मुताबिक अगर टीम मैनेजमेंट आठवें नंबर तक बल्लेबाजी चाहता है, तो ये गेंदबाजी के साथ समझौता है.