वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (India) ने इतिहास रच दिया है. वह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.
भारत ने इससे पहले तक 999 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 518 में जीत दर्ज की, जबकि 431 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 9 मुकाबले ड्रॉ रहे और 41 में कोई नतीजा नहीं निकला. इस दौरान भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 54.54% रहा.
यह भी पढ़ें | ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कैसे आईपीएल ने उन्हें एक बेहतर क्रिकेटर और व्यक्ति बनाया
नीली जर्सी वाली टीम के बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. आस्ट्रेलिया ने 958 मुकाबले खेले हैं. इनमें कंगारुओं ने 581 जीते हैं और 334 हारे हैं.
इसके अलावा 500 से ज्यादा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली अन्य 6 टीमें पाकिस्तान (936), श्रीलंका (870), इंग्लैंड (761), न्यूजीलैंड (775), वेस्टइंडीज (834) और जिम्बाब्वे (541) हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 638 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 391 में जीत दर्ज की है और 221 मैच हारे हैं.