ishan kishan
समुद्र बीच पर पोज देते हुए नजर आए ईशान किशन

इन दिनों भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। श्रृंखला का अंतिम मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाना है। उससे पहले टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) समुद्र बीच पर पोज देते हुए नजर आए।

बता दें कि अब तक ईशान का यह दौरा शानदार रहा है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ अभी हाल ही में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया और दूसरे टेस्ट मैच में एक तेजतर्रार अर्धशतक भी लगाया था। उसके कुछ ही दिनों बाद वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका मिला, किशन ने दोनों वनडे मैचों में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की और लगातार 2 अर्धशतक लगाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ने ओडीआई सीरीज में अब तक 53.50 की औसत से 107 रन बनाए हैं।

तीसरे वनडे मैच से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुछ समय समुद्र बीच पर बिताया, जिसकी झलक उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दिखाई। बाएं हाथ के भारतीय खिलाड़ी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा “जस्ट ट्राई मास्टर पीस” यानी बस शांति का प्रयास करें। दरअसल वनडे सीरीज में अगर इस युवा बल्लेबाज को छोड़ दें, तो कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है, ऐसे में 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में भी उन्हें अपने बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाना होगा।