टीम इंडिया (India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट में सर्वाधिक चौकों के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पीछे छोड़ दिया है. विराट श्रीलंका के विरुद्ध मोहाली में खेले जा रहे दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में बड़ी इनिंग नहीं खेल पाए. उन्होंने 76 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे. कोहली को स्टार स्पिनर अंबुलदेनिया ने बोल्ड कर अपना शिकार बनाया. यह कोहली का 100वां टेस्ट मैच है.
33 साल के विराट ने अब तक 100 टेस्ट मुकाबलों में 901 चौके जड़े हैं. वहीं, गांगुली ने 113 मैचों में 900 चौके लगाए थे. कोहली इस मामले में फिलहाल छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. लाल गेंद वाले क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. उन्होंने 2058 से अधिक चौके बटोरे हैं.
यह भी पढ़ें | श्रीलंका ने टेस्ट में हासिल की ख़ास उपलब्धि, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया-भारत के स्पेशल क्लब में हुए शामिल
सचिन के बाद इस फेहरिस्त में राहुल द्रविड़ (1654), वीरेंद्र सहवाग (1233), वीवीएस लक्ष्मण (1135), सुनील गावस्कर (1016 से अधिक) हैं. इन सभी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं.
वहीं, कोहली ने अपने 100वें टेस्ट में एक और बेहद ख़ास उपलब्धि हासिल कर ली है. विराट टेस्ट में भारत की तरफ से 8 हज़ार रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज भी बन गए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 100 टेस्ट में 50.36 के औसत से 8003 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 254* रन नाबाद रहा है.