virat kohli vs sl
कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, वनडे में हासिल किया बड़ा मुकाम

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ थिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. कोहली ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पीछे छोड़ दिया है. इस मैच से पहले तक कोहली को उनसे आगे निकलने के लिए महज 63 रनों की ही दरकार थी.

Also Read: | After Cricket Australia, ICC to punish Afghanistan

34 साल के विराट ने अभी तक 268 वनडे मैचों की 259 पारियों में 57.77 के औसत से 12653 रन बनाए हैं, जबकि जयवर्धने ने 448 एकदिवसीय मुकाबलों में 33.37 के एवरेज से 12650 रन बटोरे हैं. यह खबर लिखे जाने तक कोहली 63* रनों के निजी स्कोर पर क्रीज़ पर टिके हुए थे.

कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विश्व के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि महेला छठे नंबर पर आ गए हैं. अगर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की बाद की जाए, तो महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं. उन्होंने 463 वनडे में 44.83 के औसत से 18426 रन बटोरे हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बैटर कुमार संगकारा हैं. उन्होंने 404 मैचों में 41.98 के एवरेज से 14234 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें – ‘कोहली बनाम तेंदुलकर’ की बहस में कूदे गांगुली, जानिए किसे बताया स्पेशल खिलाड़ी?

विराट कोहली ने कितने वनडे शतक बनाए हैं?

45

वीडियो – विराट और अनुष्का के बीच हुआ था मतभेद

YouTube video

Leave a comment