shubhman gill rohit sharma
भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आज एशिया कप (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.

भारत (India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मंगलवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के मैच के दौरान एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 1000 रन की साझेदारी करने वाली सबसे तेज भारतीय जोड़ी बन गए. रोहित और गिल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत को बिना किसी नुकसान के 36 रन तक पहुंचाकर यह उपलब्धि हासिल की.

YouTube video

जय शाह को लेकर छिड़ गई सियासी जंग -VIDEO

Also Read: | World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, विलियमसन बने कप्तान, दो भारतीय मूल के स्पिनर्स को मिली जगह

दाएं हाथ की जोड़ी ने इस प्रारूप में एक साथ अपने 12वें मुकाबले में यह आंकड़ा पार किया. इससे पहले भारतीयों में रोहित ने केएल राहुल के साथ 14 पारियों में 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

रोहित और गिल ने पहली बार 10 जनवरी, 2023 को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ भारत के ओपनिंग की थी और पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े थे. इस जोड़ी ने तब से तीन और 100 से अधिक साझेदारियां जोड़ी हैं, जिनमें इस एशिया कप में लगातार दो साझेदारियां शामिल हैं – 147 बनाम नेपाल और 121 पाकिस्तान के विरुद्ध.

Also Read: | Unfit Kane Williamson named New Zealand captain for ICC World Cup 2023, Jimmy Neesham also included