virat kohli vs sl 2023
IND vs NZ: कोहली के निशाने पर है सचिन, पोंटिंग, सहवाग और जयसूर्या का बड़ा वनडे रिकॉर्ड

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फॉर्म में वापस लौट आए हैं. वनडे क्रिकेट की पिछली चार पारियों में कोहली 3 शतक ठोंक चुके हैं. दाएं हाथ के बैटर ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 166* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. विराट का एकदिवसीय क्रिकेट में यह 46वां शतक है. ऐसे में कोहली के टीममेट और स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वनडे क्रिकेट में कोहली के अंदर का जीनियर उभरकर सामने आया है.

यह भी पढ़ें – भारत ने तीसरे मैच में श्रीलंका को 317 रनों से रौंदा, मेहमानों का वनडे सीरीज में किया सूपड़ा साफ

36 साल के रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, “वनडे क्रिकेट में विराट के भीतर का जीनियस उभर कर सामने आया और पूरी लय में था. कई लोग इस लय को नहीं समझते. कोविड के बाद टेस्ट और टी20 क्रिकेट ज्यादा खेला गया है. वनडे क्रिकेट बहुत ही कम खेला जाता है. हमें वनडे क्रिकेट का वो फ्लो नहीं मिल रहा है. विराट एक ऐसे प्लेयर हैं, जो लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हर प्लेयर के लिए मेंटल रीसेट ज़रूरी होता है. कभी-कभी विराट को ब्रेक भी दिया गया है. लेकिन उनका टेस्ट और T20 क्रिकेट उनके वनडे क्रिकेट के सक्सेस पर ही निर्भर रहा है. अब जब वो फिर वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, तो उन्हें टेस्ट का रूटीन और फ्लो भी मिल जाएगा.”

Also Read: | After Cricket Australia, ICC to punish Afghanistan

गौरतलब है कि एक समय कोहली ने लगभग 3 सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया था, लेकिन उन्होंने पिछले 3 महीनों में 4 शतक जड़ दिए हैं और उनके अंतर्राष्ट्रीय शतकों की संख्या 73 हो गई है.

विराट कोहली ने कितने वनडे शतक बनाए हैं?

46

वीडियो – घरेलू क्रिकेट के शेर BCCI के सामने हुए ढेर

YouTube video

Leave a comment