india vs sri lanka
IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज की टॉप-5 प्लेयर बैटल

भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. नीली जर्सी वाली टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी, जबकि मेहमान टीम की अगुवाई दासुन शनाका (Dasun Shanaka) करेंगे.

बता दें कि श्रीलंका ने अभी तक भारतीय सरज़मीं पर एक भी बार टी20 आई सीरीज नहीं जीती है, लेकिन इस बार वे जीत के इरादे से आए होंगे. उन्होंने पिछले साल एशिया कप का खिताब अपने कब्ज़े में लिया था. ऐसे में मेजबानों को मेहमानों से पार पाने के लिए एड़ी चोटी तक के जोर लगाने होंगे.

यह भी पढ़ें – भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज की टॉप-5 प्लेयर्स बैटल

दूसरी तरफ, हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया भी बेहद शानदार नज़र आ रही है. ऑलराउंडर साल 2023 की पहली सीरीज में जीत के साथ आगाज़ करना चाहेंगे. इससे पहले सीरीज से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (टी20 आई इतिहास में)

Also Read: | Jaydev Unadkat takes a hat-trick in the first over of his Ranji Trophy return

खेले गए कुल मुकाबलों की संख्या: 26

भारत द्वारा जीते गए मैच: 17

श्रीलंका द्वारा जीते गए मैच: 8

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच: 1 (भारत 1, श्रीलंका 0)

भारत में खेले गए मैच: 14 (भारत 11, श्रीलंका 2)

श्रीलंका के खिलाफ भारत का औसत स्कोर: 162

भारत के खिलाफ श्रीलंका का औसत स्कोर: 144

भारत के लिए सर्वाधिक रन: 125 (ईशान किशन)

श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन: 306 (दासुन शनाका)

भारत के लिए सर्वाधिक विकेट: 20 (युजवेंद्र चहल)

श्रीलंका के लिए सर्वाधिक विकेट: 12 (दासुन शनाका)

भारत के लिए सर्वाधिक कैच: 9 (हार्दिक पांड्या)

श्रीलंका के लिए सर्वाधिक कैच: 6 (दासुन शनाका)

भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कितने टी20 आई मैच खेले गए हैं?

26

Leave a comment