arshdeep singh
IND vs SL: T20I में अर्शदीप सिंह के नाम हुआ सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने का रिकॉर्ड

भारतीय (Indian) टीम के स्टार पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने गुरूवार को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पुणे में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच के दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. क्रिकेट के मैदान पर बाएं हाथ के पेसर की वापसी कुछ ख़ास नहीं रही. उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में लगातार तीन बार ओवरस्टेप किया और इसी के साथ वे टी20 आई में नो-बॉल की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.

यह भी पढ़ें – ‘मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं वे अपनी हड्डियां ना तुड़वा लें’, अख्तर ने उमरान को दिया जवाब

इतना ही नहीं, अर्शदीप ने इस मैच में 5 नो बॉल फेंकी, जो एक इंडियन प्लेयर द्वारा एक टी20 आई मैच में सर्वाधिक नो बॉल फेंकने का रिकॉर्ड है. यहां तक कि अर्शदीप ने एक और अवांछित रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे टी20 आई में ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे अधिक नो-बॉल फेंकी हैं. अर्श ने 74.1 ओवरों में 12 बार ओवरस्टेपिंग की है और उनके बाद इस मामले में जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 213.5 ओवरों में 8 नो-बॉल की हैं. युजवेंद्र चहल ने 2016 में अपने टी20 आई पदार्पण के बाद से 5 नो-बॉल फेंकी हैं और वे तीसरे स्थान पर हैं.

Also Read: | ‘Scientists and Doctors are figuring out the kind of fever that Avesh Khan is suffering from’

गौरतलब है कि अर्शदीप ने अपने शुरुआती ओवर में लगातार 3 नो-बॉल और अपने दूसरे ओवर में 2 नो-बॉल फेंकी. उन्होंने अपने पहले ओवर में 19 और दूसरे ओवर में 18 रन लुटाए. सिंह ने मैच में 2 ओवर फेंके और 37 रन दिए. इस दौरान उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली. भारत को इस मैच में 16 रनों से हार झेलनी पड़ी.

YouTube video

वीडियो – BCCI ने खत्म किया विराट और रोहित का करियर

अर्शदीप सिंह कितने साल के हैं?

23

Leave a comment