IND vs SL
IND vs SL: कब, कहां और कैसे देखें ODI सीरीज का लाइव प्रसारण

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से जीती। अब दोनों ही टीमें वनडे सीरीज में भिड़ने की तैयारी कर रही है। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरूआत 10 जनवरी से होगी और अंतिम मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। आगामी वनडे विश्व कप (World Cup) के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। ऐसे में मेजबान और मेहमान दोनों इस श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेंगे। आइये नज़र डालते हैं पहले वनडे मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम बातों पर –

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 10 जनवरी को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच कब शुरू होगा?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। (टॉस 1 PM)

भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है।

कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

आप भारत और श्रीलंका के बीच पहले मैच को डिज्नी+हॉटस्टार के मोबाइल ऐप पर या डिज्नी+हॉटस्टार की वेबसाइट पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

अपने ही चक्रव्यूह में फंस रही है रोहित की सेना – VIDEO

YouTube video

Leave a comment