दासुन शनाका
IND vs SL: महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दासुन शनाका ने रचा इतिहास

गुरुवार को भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच पुणे में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच को मेहमान टीम ने 16 रन से अपने नाम किया। इस मुकाबले में कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 22 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी खेलते हुए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, शनाका अब श्रीलंका के लिए टी20 आई क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने महज 20 गेंदों में पचासा ठोका। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 6 छक्के जड़े।  

इससे पहले जयवर्धने ने 2007 में जोहानसबर्ग के मैदान पर केन्या के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। वहीं, कुमार संगकारा ने 2009 में भारत के खिलाफ नागपुर में 21 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी। मगर अब दासुन ने दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

साथ ही 31 साल के शनाका क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 आई प्रारूप के डेथ ओवर में दो अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 50 रन बनाए थे।  

भारत के खिलाफ अंतिम पांच टी20 आई पारियों में श्रीलंकाई कप्तान के बल्ले से जमकर रन निकले हैं। नीली जर्सी वाली टीम के खिलाफ उनकी अंतिम पांच पारियां इस प्रकार हैं – 47*(19), 74*(38), 33*(18), 45(27), 56*(22)

BCCI ने खत्म किया विराट और रोहित का करियर – VIDEO

YouTube video
दासुन शनाका के टी20 आई क्रिकेट में कितने अर्धशतक जड़े हैं?

4

Leave a comment