india vs south africa
IND vs SA: पांच मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

अगले महीने 9 जून से शुरू होने वाली पांच मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और भारतीय (Indian) टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने रविवार को अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जबकि दक्षिण अफ्रीकी सेलेक्टर्स ने इस सप्ताह मंगलवार को अपनी 16 सदस्यीय टीम घोषित की. कैसी नज़र आती हैं दोनों टीमें, आइये नज़र डालते हैं.

दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ टी20 आई सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

भारत के खिलाफ टी20 आई सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है-

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डूसैन और मार्को यान्सेन.

यह भी पढ़ें – ‘आकाश चोपड़ा और उनका दिमाग बिलकुल उन्ही की बल्लेबाजी जैसा है’ टीम सेलेक्ट कर बुरे फंसे कमेंटेटर

बता दें कि पांच मुकाबलों की इस सीरीज के सभी मैच क्रमशः दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बैंगलोर में खेले जाएंगे. यह सीरीज 9 जून से दिल्ली में शुरू होगी और 19 जून को बैंगलोर में खत्म होगी.

Leave a comment