rossou 2
IND vs SA: तीसरे T20I में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हराया, रोसो का शानदार शतक

मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) को 49 रनों से पराजित कर दिया. साथ ही वे सीरीज में अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रहे. हालांकि, भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने कब्ज़े में पहले ही ले लिया था.

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 20 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर सिमट गई.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्टार बल्लेबाज रिली रोसो ने 48 गेंदों में शानदार शतक ठोंका. उन्होंने अपनी इस पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए. उनके अलावा क्विंटन डी कॉक (68) ने भी आतिशी पारी खेली. भारत के लिए दीपक चाहर और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले.

वहीं, भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए. ड्वेन प्रीटोरियस ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें – IND v SA: मिलर और डी कॉक ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, तोड़ा बाबर-रिजवान का बड़ा रिकॉर्ड

YouTube video

Leave a comment