दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वान विक (Morne Van Wyk) ने कहा है कि भारतीय (Indian) टीम दक्षिण अफ्रीका को बैंगलोर टी20 आई मैच में हराकर सीरीज को 3-2 से जीत लेगा. पांच मुकाबलों की टी20 आई सीरीज में दोनों ही टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं. सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
43 साल के मोर्ने वान विक ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा, “निश्चित रूप से भारत दावेदार है. अनुकूलन क्षमता के मामले में दक्षिण अफ्रीकी टीम पर सवालिया निशान हैं. वे तीसरे गेम के बाद से जीतने का नुस्खा नहीं ढूंढ पाए हैं और अपनी लय खो चुके हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी है, पिचें धीमी होती गई हैं, लेकिन आपको पिछले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजों को उनके शॉट चयन के लिए पूरा श्रेय देना चाहिए.”
यह भी पढ़ें – IND vs SA: ‘पंत काफी मोटे हो गए हैं, वे फिट नहीं हैं’ पाकिस्तानी स्पिनर का बयान
वान विक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 5 वनडे मैचों में 425 रन बनाए हैं, जबकि 8 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 225 रन बटोरे हैं. टी20 आई में उनके नाम एक शतक भी है. इसके अलावा दाएं हाथ के पूर्व ओपनर ने 5 आईपीएल मैचों में 167 रन बनाए हैं.