भारत (India) के खिलाफ रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले पांच मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी (South African) दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. डी कॉक टी20 आई में 50 कैच पूरे करने से महज एक कदम पीछे हैं.
अगर क्विंटन आज एक और कैच पकड़ने में कामयाब होते हैं तो वे भारतीय (Indian) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. साथ ही वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बन जाएंगे.
डी कॉक ने अभी तक 62 मुकाबलों में 49 कैच और 15 स्टंपिंग सहित 64 शिकार किए हैं, जबकि धोनी ने 98 मैचों में 57 कैच और 34 स्टंपिंग को मिलाकर 91 शिकार अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें – IND vs SA: ऋषभ पंत के कोच ने अपने शिष्य की कप्तानी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने वाले टॉप-5 विकेटकीपर इस प्रकार हैं-
महेंद्र सिंह धोनी – 57
क्विंटन डी कॉक – 49*
दिनेश रामदीन – 43
मुशफिकुर रहीम – 32
कामरान अकमल – 28