रविवार को रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 7 विकेट से पराजित कर दिया. साथ ही उन्होंने सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली. भारत की जीत में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 111 गेंदों में 113* रनों की नाबाद पारी खेली. अय्यर ने इसमें 15 चौके जड़े. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने. आइये नज़र डालते हैं टॉप-6 कीर्तिमानों पर:
भारत के लिए पहली 29 पारियों में सर्वाधिक वनडे रन:
1276: श्रेयस अय्यर*
1231: शिखर धवन
1143: नवजोत सिंह सिद्धू
1082: विराट कोहली
1054: एमएस धोनी
एकदिवसीय पारी में 7 छक्के मारने वाले सबसे युवा भारतीय:
23 वर्ष 173 दिन – ऋषभ पंत
24 वर्ष 083 दिन – ईशान किशन*
24 साल 116 दिन – एमएस धोनी
2022 में भारत के लिए सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार:
5 – श्रेयस अय्यर*
4 – सूर्यकुमार यादव
3 – युजवेंद्र चहाली
एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए सर्वोच्च तीसरे विकेट की साझेदारी:
189 : विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे (2018)
161 : श्रेयस अय्यर-ईशान किशन (2022)*
158: राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर (2007)
24 साल की उम्र में एकदिवसीय पारी में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के:
10 – धोनी बनाम श्रीलंका
7 – सचिन बनाम ऑस्ट्रेलिया
7 – कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
7 – पंत बनाम इंग्लैंड
7 – ईशान बनाम दक्षिण अफ्रीका*
एक वनडे पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक छक्के:
8 – युसूफ पठान
7 – ईशान किशन*
6 – सौरव गांगुली
6 – रोहित शर्मा
यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का हुआ चयन, जानिए क्या है टीम की मजबूती और कमजोरी