पूर्व पाकिस्तानी (Pakistan) कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) को सपने में विराट कोहली (Virat Kohli) नजर आने लगे हैं. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वसीम अकरम ने खुलासा किया कि वह भारतीय टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज को कभी भुला नहीं सकते हैं.
वीडियो – जय शाह को लेकर छिड़ गई सियासी जंग
Also Read: | Australia dethrone Pakistan from No.1 ranking in ODIs
दरअसल, जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले उनकी मुलाकात विराट कोहली से हुई, तो उन्होंने उनसे कहा, “अब मैं तुम्हें सपने में देखने लगा हूं. इस पर विराट ने मुझसे पूछा कि क्या कहना है वसीम भाई, जिस पर मैंने उनसे कहा कि मैंने आपको टेलीविजन स्क्रीन पर इतना देखा है कि आप मेरे दिमाग से निकल ही नहीं सकते.”
पूर्व कप्तान ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी, बाबर आजम और भारत के विराट कोहली मैच विनर क्रिकेटर हैं, जो मैच जीतने के लिए खेलते हैं. वसीम अकरम ने कहा कि हर खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए प्रदर्शन करना चाहता है
उन्होंने आगे कहा, “यह साफ हो जाना चाहिए कि एशिया कप के सुपर 4 चरण में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच का नतीजा क्या होगा? बारिश जीतेगी या पाकिस्तान या भारत? फैसला आज हो जाएगा.”
श्रीलंका की मौसम वेबसाइट ने आज कोलंबो में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. बार-बार बारिश के कारण रविवार का मैच भी स्थगित कर दिया गया है. भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए, लेकिन बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और स्थगित कर दिया गया. अब यह मैच आज यानी रिजर्व डे पर खेला जाएगा.
Also Read: | Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब