ind vs pak 2023 asia cup2023
एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 चरण में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला चल रहा है.

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 चरण में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला चल रहा है. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी. वहीं, पहले 10 ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली. इस मैच के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले. पाकिस्तान के पास शुभमन गिल को आउट करने का बड़ा मौका था, लेकिन एक गलती ने उनसे यह मौका छीन लिया.

दरअसल, आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर नसीम शाह ने गिल को लगभग आउट ही कर दिया था, लेकिन गिल को स्लिप पर खड़े इफ्तिखार अहमद और इमाम उल हक ने बचा लिया. शुभमन ने नसीम को खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पहली और दूसरी स्लिप के बीच चली गई. मगर इफ्तिखार और इमाम दोनों एक-दूसरे को देखते रहे और गेंद चार रन के लिए चली गई. यह कैच आसानी से पकड़ा जा सकता था, अगर कोई भी प्रयास करता, तो कैच हो जाता और गिल की पारी 30 रन पर खत्म हो जाती. इसके बाद गिल ने आसानी से अपना अर्धशतक पूरा किया.

Also Read: | Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब

देखिए पाकिस्तान ने कैसे की थी BCCI अध्यक्ष की खातिरदारी -VIDEO

YouTube video

हालांकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं रुके. शाहीन ने उन्हें 58 रन पर आउट किया, लेकिन गिल ने आउट होने से पहले अपना काम पूरा कर लिया. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को आक्रामक शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई.

रोहित ने भी अर्धशतक लगाया. उन्हें 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान ने आउट किया. रोहित ने 49 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. गिल ने अपनी 58 रनों की पारी में 10 चौके लगाए.

Also Read: | Australia dethrone Pakistan from No.1 ranking in ODIs