Babar Azam
पाकिस्तान (Pakistan) टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर फोर चरण में श्रीलंका (Sri Lanka) से मिली हार का ठीकरा गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर फोड़ा.

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत (India) के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी टीम लगातार श्रीलंका की धरती पर क्रिकेट खेल रही है और उनके खिलाड़ी श्रीलंका की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. आजम ने कहा कि इससे उनकी टीम को भारत के खिलाफ फायदा मिलेगा. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वे पिछले दो महीने से श्रीलंकाई धरती पर क्रिकेट खेल रहे हैं.

YouTube video

वीडियो – देखिए पाकिस्तान ने कैसे की थी BCCI अध्यक्ष की खातिरदारी

यह भी पढ़ें – Asia Cup 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की, लेकिन नबी ने वनडे में इतिहास रच दिया

बाबर आजम ने कहा, “श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अफगानिस्तान के साथ सीरीज खेली. इसके अलावा हमारे खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग में खेले. इस प्रकार कहा जा सकता है कि हम स्थिति को बेहतर ढंग से समझते हैं.”

इसके अलावा बाबर आजम ने अपनी टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बारे में भी बात की. आजम ने कहा, “हमने नई गेंद से हमेशा अच्छी शुरुआत की है. इसके अलावा बीच के ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी दिखाई.”

आगे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, “हमारे गेंदबाज बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन आखिरी ओवरों में आप हमें शानदार गेंदबाजी करते देखेंगे. खासकर हमारी टीम के तेज गेंदबाज आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. हमारी टीम का कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा रहा है. यदि कोई खिलाड़ी विफल हो जाता है, तो अन्य खिलाड़ी उसकी भरपाई कर देते हैं, ये हमारे लिए अच्छी बात है.”

यह भी पढ़ें – Virat is not just a cricketer, he’s an emotion: Nepal’s cricketer after getting Kohli’s autograph on his shoe