ind vs pak match draw
पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सुपर 4 मैच इस समय कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सुपर 4 मैच इस समय कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को आक्रामक शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी निभाई. रोहित 56 रन और गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोलंबो में भारी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. केएल राहुल 17 रन और विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें – Asia Cup 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की, लेकिन नबी ने वनडे में इतिहास रच दिया

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर आज बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका, तो सोमवार को भी इसी स्कोर के साथ मैच शुरू होगा. यानी विराट कोहली और केएल राहुल 24.1 ओवर से खेलना शुरू करेंगे.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारतीय टीम बारिश के कारण बल्लेबाजी नहीं करती है और पाकिस्तान को रविवार को 20 ओवर में बल्लेबाजी करनी है, तो उसे मैच जीतने के लिए 181 रनों की जरूरत होगी. यानी उन्हें हर ओवर में 9 रन बनाने होंगे. यह उसके लिए आसान नहीं होगा.

डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक, पाकिस्तान को 20 ओवर में 181 रन, 21 ओवर में 187 रन, 22 ओवर में 194 रन, 23 ओवर में 200 रन और 24 ओवर में 206 रन का लक्ष्य मिलेगा. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है, तो बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. बांग्लादेश अपने शुरुआती दोनों सुपर-4 मैच हार चुका है.

अगर 11 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रिजर्व डे पर खेला जाता है, तो इससे टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुपर-4 के दूसरे मैच में 12 सितंबर को भारत का सामना श्रीलंका से होगा. ऐसे में खिलाड़ियों पर काम का बोझ पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें – Virat is not just a cricketer, he’s an emotion: Nepal’s cricketer after getting Kohli’s autograph on his shoe