कीवी कप्तान टॉम लैथम
IND vs NZ: श्रृंखला शुरू होने से पहले कीवी कप्तान ने बताई अपनी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

बुधवार को टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले कीवी कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने अपनी स्क्वॉड की बड़ी कमजोरी बताई है। उनका है कि टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और केन विलियमसन (Kane Williamson) जैसे अनुभवी खिलाडियों का न होना उनकी टीम को काफी नुकसान पहुंचाएगा। हालांकि, लैथम युवा खिलाड़ियों को मिल रहे मौकों के लिए खुश हैं।

30 साल के टॉम लैथम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वे (टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और केन विलियमसन) इस वक्त टीम में नहीं है, जो हमारे लिए एक बड़ा नुकसान है। मगर दूसरी तरफ इससे स्क्वॉड में शामिल दूसरे खिलाड़ियों के लिए मौका बनेगा। हमारी मौजूदा टीम के सभी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, जो कि एक बोनस है। अब इन खिलाड़ियों के आगे बढ़ने की बारी है। हम लकी हैं, जो हमारे पास लोकी फर्ग्यूसन हैं, जिन्होंने भारत में काफी क्रिकेट खेला है।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत में होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय परिस्थितियों में यह हमारी आखिरी सीरीज होगी। ऐसे में हम इस सीरीज में खेले जाने वाले मैचों से काफी कुछ सीखने की कोशिश करेंगे। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे ज्यादातर खिलाड़ी इन परिस्थितियों में काफी क्रिकेट खेले हैं।”

वनडे विश्व कप 2023 भारत में आयोजित होगा। आईसीसी ने तय कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है। मगर इस मेगा इवेंट का आयोजन अक्टूबर और नवंबर माह में किया जा सकता है।

क्रिकेट के भगवान को पछाड़ देंगे कोहली ? – VIDEO

YouTube video
वनडे विश्व कप 2023 का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

इंग्लैंड।

Leave a comment