बुधवार को भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने 12 रन से अपने नाम किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 208 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। यह मैच समाप्त होने के बाद शुभमन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वे अपने साथी खिलाड़ी और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को हर दिन खूब गाली देते हैं।
दरअसल, मैच समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन आपस में बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान ईशान ने शुभमन से उनका प्री मैच शेड्यूल पूछा, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ईशान मेरा मैच से पहले का पूरा रूटीन खराब कर देता है, क्योंकि वो मुझे सोने ही नहीं देता।”
23 साल के शुभमन ने आगे कहा, “वह (ईशान) ईयरफोन का इस्तेमाल नहीं करता है और फुल वॉल्यूम में फिल्म देखता है। इसको मैं गाली देकर बोलता हूं भाई आवाज कम कर ले या ईयरफोन लगा ले, लेकिन ये बोलता है ‘तू मेरे कमरे में सो रहा है। सब मेरी मर्जी से चलेगा।’ हर रोज लड़ाई होती है। मैं उसके साथ रोज लड़ता हूं। यही मेरा प्री-मैच शेड्यूल है।”
गौरतलब है कि ईशान और शुभमन काफी अच्छे मित्र हैं। दोनों लंबे समय से एक दूसरे साथ क्रिकेट खेलते आए हैं। इस वीडियो में रोहित शर्मा ने भी यह बात दोहराई। हिटमैन ने कहा, “आप लोगों को बता दूं कि ये दोनों पक्के दोस्त हैं। दोनों सालों से एक साथ क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और इनकी काफी अच्छी बनती है।”
विदेशी टीमों से वर्ल्ड कप खेल रही हैं भारत की 5 बेटियां – VIDEO
24 वर्ष.