भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज भारत के लिए टी20 आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी एकाना स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में चहल ने यह कारनामा किया. उन्होंने कीवी टीम के बल्लेबाज फिन एलेन को 11 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें – IND vs NZ: T20I में रनों के मामले में डी विलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं सूर्यकुमार
लेग स्पिनर ने अभी तक 75 मुकाबलों में 91* विकेट हासिल किए हैं, जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी 87 मैचों में इतने ही विकेट चटकाए हैं. भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं. वही, संयुक्त रूप से चहल भी इस सूची में पहले नंबर पर बने हुए थे. ऐसे चहल को भुवी से आगे निकलने के लिए महज एक ही विकेट की दरकार थी.
भुवनेश्वर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से आराम दिया गया है, इसलिए चहल के पास दाएं हाथ के गेंदबाज को पीछे छोड़ने का मौका था. हालांकि, उन्हें कीवी टीम के खिलाफ रांची में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें दूसरे मैच में चांस जरूर मिलेगा.
32