सूर्यकुमार यादव
IND vs NZ: सूर्यकुमार ने T20I में रनों के मामले में धोनी और रैना को छोड़ा पीछे

शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के पहले मैच में भारत (India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भले ही टीम इंडिया को इस मैच में शिकस्त मिली, लेकिन स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

दरअसल, सूर्य ने भारत के लिए टी20 आई में रन बनाने के मामले में पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कीवी टीम के विरुद्ध 34 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इसी के साथ यादव ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें – IND v NZ: गेंदबाजी में ही नहीं, बल्लेबाजी में भी अर्शदीप के नाम हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

32 साल के सूर्यकुमार ने अभी तक 46 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 44 पारियों में 46.42 के औसत से 1625 रन बनाए हैं. वहीं, धोनी ने 98 मुकाबलों की 85 इनिंग्स में 37.60 के एवरेज से 1617 रन बटोरे हैं, जबकि रैना के नाम 78 मैचों की 66 पारियों में लगभग 30 के औसत से 1605 रन हैं.

भारत के लिए टी20 आई में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. उन्होंने 115 मुकाबलों की 107 इनिंग्स में 52.73 के औसत से 4008 रन बनाए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 148 टी20 आई मैचों की 140 पारियों में लगभग 32 के एवरेज से 2553 रन बटोरे हैं.

Also Read: | Ricky Ponting rates Suryakumar Yadav as the world’s best T20I batter

सूर्यकुमार यादव कितने साल के हैं?

32

Leave a comment