mohammed siraj
सिराज की मां ने कहा, 'इस साल विश्व कप में भारत के लिए ज़रूर खेलेगा मेरा बेटा'

भारतीय (Indian) टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए बुधवार का दिन बेहद ख़ास रहा. उन्होंने अपने घरेलू मैदान हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेलते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट झटके. इस दौरान सिराज का परिवार भी मैदान पर मौजूद था, यह पल पेसर के लिए बहुत गौरवान्वित था. ऐसे में सिराज की मां शबाना बेगम ने उम्मीद जताई है कि उनका बेटा इस साल भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में ज़रूर खलेगा.

यह भी पढ़ें – एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट, गिल ने भी मारी एंट्री

28 साल के मोहम्मद सिराज की मां ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा भारत को गौरवान्वित करेगा. मुझे उम्मीद है कि मेरे बेटे का प्रदर्शन अच्छा होगा और वह खेल में आगे बढ़ेगा और मैं उम्मीद करती हूं कि वह विश्व कप खेलेगा.”

Also Read: | There are many players with more kilos than Sarfaraz Khan – Venkatesh Prasad blasts chief selector Chetan Sharma and BCCI

बता दें कि सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर नीली जर्सी वाली को ब्लैककैप्स के खिलाफ पहला मैच जीतने में मदद मिली.

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 12 रन से मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रनों पर सिमट गई.

मोहम्मद सिराज कितने साल के हैं?

28

Leave a comment