shubhman gill rohit sharma
भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आज एशिया कप (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.

बुधवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में भारतीय (Indian) टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे. इसी के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई बड़े कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी.

यह भी पढ़ें – IND vs NZ: शुभमन गिल ने वनडे में ठोका दोहरा शतक, कई बड़े कीर्तिमानों की लगाई झड़ी

गिल 23 साल की उम्र में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं, शुभमन भारत की तरफ से वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें और विश्व के आठवें खिलाड़ी हैं.

बहरहाल, अब हम नज़र डालते हैं, वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर, साथ ही जानेंगे 50 ओवर के प्रारूप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के बारे में. देखिए सूची –

खिलाड़ीरनगेंदोंटीमविरोधमैच की तारीख
रोहित शर्मा 264173भारतश्रीलंका13 नवंबर 2014
मार्टिन गप्टिल 237 *163न्यूज़ीलैंडवेस्टइंडीज21 मार्च 2015
वीरेंद्र सहवाग 219149भारतवेस्टइंडीज8 दिसंबर 2011
क्रिस गेल 215147वेस्ट इंडीजजिम्बाब्वे24 फरवरी 2015
फखर जमान 210 *156पाकिस्तानजिम्बाब्वे20 जुलाई 2018
ईशान किशन 210131भारतबांग्लादेश10 दिसंबर 2022
रोहित शर्मा 209158भारतऑस्ट्रेलिया2 नवंबर 2013
रोहित शर्मा 208 *153भारतश्रीलंका13 दिसंबर 2017
शुभमन गिल 208149भारतन्यूज़ीलैंड18 जनवरी 2023
सचिन तेंदुलकर 200 *147भारतदक्षिण अफ्रीका24 फरवरी 2010

Also Read: | There are many players with more kilos than Sarfaraz Khan – Venkatesh Prasad blasts chief selector Chetan Sharma and BCCI

शुभमन गिल कितने साल के हैं?

23

Leave a comment