भारतीय (Indian) टीम के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. कुलदीप ने भारत के लिए वनडे में विकेट के मामले में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को पीछे छोड़ दिया है. बाएं हाथ के स्पिनर उनसे आगे निकलने से महज 3 ही विकेट दूर थे.
बाएं हाथ के स्पिनर ने मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 63 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसी के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कोच को पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें – रोहित ने वनडे में ठोका अपना दूसरा सबसे तेज शतक, जानिए पहला किस टीम के खिलाफ है?
कुलदीप ने अभी तक 78 मुकाबलों में 130 विकेट हासिल किए हैं, जबकि शास्त्री के नाम 150 वनडे में 127 विकेट हैं.
अगर नीली जर्सी वाली टीम के लिए वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें, तो इस मामले में पहले नंबर पर पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं. उन्होंने 269 मुकाबलों में 334 विकेट झटके हैं. उनके बाद इस फेहरिस्त में तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं, जिन्होंने 229 वनडे में 315 विकेट अपने नाम किए हैं.
Also Read: | Hardik Pandya to lose T20I captaincy
वहीं, इंदौर वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रन से शिकस्त देते हुए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए थे, जवाब में कीवी टीम 41.2 ओवरों में 295 रनों पर ढेर हो गई.
28