suryakumar yadav vs nz
IND vs NZ: भारत में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ एक अनचाहा रिकॉर्ड

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच रविवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी एकाना स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, यह ऐसा पहला मौका था, जब भारत में किसी एक टी20 आई मैच के इतिहास में कोई भी छक्का नहीं लगा. यानी इस मुकाबले में दोनों टीम का कोई भी खिलाड़ी छक्का जड़ने में नाकाम रहा.

यह भी पढ़ें – IND vs NZ, दूसरा T20I: रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 99 रन बनाए. मेजबानों को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 100 रन बनाने थे और उन्होंने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 101 रन बनाकर लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह को सर्वाधिक 2 विकेट मिले. उनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक 19 रनों का योगदान दिया.

Also Read: Stop comparing Virat and Babar as Pakistan’s captain can’t even match him – Misbah’s blunt verdict

वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला. नीली जर्सी वाली टीम के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 31* रनों की जुझारू पारी खेली और मेजबानों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

5 क्रिकेटर्स ने स्पोर्ट्स पर्सन को बनाया है हमसफर

YouTube video

Leave a comment