रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है.

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मैच 7 जून से खेला जाएगा. यह मैच लंदन के ओवल मैदान में होगा और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, जिनके पास ओपनिंग की जिम्मेदारी भी होगी. अब सवाल यह उठता है कि हिटमैन का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा.

मालूम हो कि टीम इंडिया के कप्तान की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है. उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व किया, जिसने प्लेऑफ़ में जगह बनाई. रोहित अब लंदन के लिए रवाना हो गए हैं, जहां टीम इंडिया सात जून से डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच खेलेगी. फिलहाल माना जा रहा है कि शुभमन गिल उनके ओपनिंग जोड़ीदार होंगे, लेकिन भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने अपने बयान से खलबली मचा दी है.

यह भी पढ़ें | जिसने ऋषभ पंत को किया पैरों पर खड़ा, वही करेगा एमएस धोनी के घुटने का इलाज

पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना ​​है कि ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. सड़क दुर्घटना में ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण केएस भरत और ईशान किशन को टीम में रखा गया है. दोनों को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. ईशान को अभी टेस्ट क्रिकेट खेलना है, लेकिन सरनदीप के मुताबिक, वह एक्स-फैक्टर हो सकते हैं. किशन ने अब तक 14 वनडे और 27 वनडे खेले हैं.

वहीं, शुभमन गिल ने हाल ही में आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने ऑरेंज कैप भी जीती, लेकिन अगर ईशान को विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग-11 में चुना जाता है, तो टीम मैनेजमेंट को दिक्कत हो सकती है. सरनदीप के अनुसार, भले ही ईशान एक्स-फैक्टर हो सकते हैं. केएस भरत का डब्ल्यूटीसी फाइनल में विकेटकीपर बनना लगभग तय है. 29 साल के भरत ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक केवल 4 टेस्ट खेले हैं.

यह भी पढ़ें | Shikhar Dhawan pays a visit to Rishabh Pant, updates fans about his recovery