भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है, उनकी जगह दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे हैं. तो वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. उनकी जगह युवा पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है.
भारत की प्लेइंग XI
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सेन एबॉट, एडम जैंपा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन.