दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar trophy 2023) का दूसरा मैच जारी है, जहां टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा है। इसके साथ ही अश्विन के नाम एक खास कीर्तिमान भी दर्ज हो गया है।
36 साल के रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने यह कारनामा किया था। पूर्व लेग स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 111 विकेट चटकाए हैं। वहीं, इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह हैं, जिनके नाम 95 विकेट दर्ज हैं।
अश्विन ने सबसे पहले मार्नस लाबुशेन(18) को अपने जाल में फंसाया, फिर उन्होंने स्टीव स्मिथ(0) का शिकार किया और तीसरे विकेट के रूप में एलेक्स कैरी(0) को चलता किया।
इतना ही नहीं भारतीय स्पिनर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अश्विन एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को एक से अधिक बार शून्य के स्कोर पर आउट किया है। उन्होंने इससे पहले मेलबर्न में यह कारनामा किया था और दिल्ली के मैदान पर इसे दोहराया है।
मैच की बात करें, तो टी ब्रेक तक मेजबान टीम का स्कोर 199/6 है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 36(75) और कप्तान पैट कमिंस 23(31) क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं, भारत की तरह से अश्विन के अलावा 2 विकेट मोहम्मद शमी और एक विकेट रविंद्र जडेजा ने झटका है।
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बदले तेवर – VIDEO
पृथ्वी नारायणन