Mohammed Shami ind vs aus
भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया और इस साल के विश्व कप में अपनी लगातार सातवीं जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.

5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की शुरुआत होगी, जिसकी मेजबानी भारत करेगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. तो वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम मैनेजमेंट के खिलाड़ियों को आराम दिए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम (India vs Australia) 3 मैचों की वनडे सीरिज खेल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला इंदौर में रविवार यानी आज खेला जाएगा.

हाल ही में एक बातचीत के दौरान शमी ने कहा, “इंडियन टीम मैनेजमेंट को अच्छी तरह से पता है कि खिलाड़ियों को किस तरह से संभालना है और उन्हें कब आराम देने की जरूरत है. हाल ही के समय में, जिस तरह से टीम प्रबंधन ने प्लेयर्स को संभाला है, उसका नतीजा काफी अच्छा रहा है. भारतीय तेज गेंदबाज को लगता है कि टीम इंडिया की रोटेशन नीति इस समय बहुत अच्छे से चल रही है और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों पर ज्यादा बोझ भी नहीं डालना चाहिए.”

बता दें कि दिग्गज पेसर को एशिया कप में सभी मुकाबले खेलने को नहीं मिले थे. उनकी जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम मैनेजमेंट ज्यादा तरजीह देता है. हालांकि, शुक्रवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह मौका दिया गया और अपनी वापसी पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.