मोहम्मद सिराज
IND vs AUS: लहूलुहान अंगुली के साथ कंगारू बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं मोहम्मद सिराज

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और डेविड वार्नर (David Warner) ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई है। मगर इसी बीच वे कई बार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद पर बीट हुए।

हालांकि, अच्छी लय में नजर आ रहे 28 साल के मोहम्मद सिराज के साथ मैच के चौथे ही ओवर में बड़ी दुर्घटना हो गई। दरअसल, सिराज के इस ओवर की तीसरी की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने सीधा शॉट खेला और भारतीय बॉलर ने गेंद रोकने के लिए हाथ आगे बढ़ाया। गेंद सिराज के अंगूठे और उंगलियों के जोड़ के बीच लगी और उनके हाथ से खून निकलने लगा।  

इसके बाद तुरंत भारतीय टीम के फिजियो ग्राउंड पर पहुंचे और उन्होंने तेज गेंदबाज के हाथों में पट्टी की। अंगुली लहूलुहान होने के बाद भी सिराज ने अपना ओवर पूरा किया। इतना ही नहीं इसके बाद वो अगला ओवर भी करने आए और अपनी घातक बाउंसर्स से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों का इम्तिहान लिया। सिराज ने उस्मान ख्वाजा की पसलियों पर, तो वॉर्नर की कोहनी पर निशाना साधा।

मैच की बात करें, तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर चुका है। मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को 15 रन की निजी स्कोर पर विकेटकीपर केएस भारत के हाथों कैच आउट करवाया। फ़िलहाल मेजबानों का स्कोर 56/1 है। उस्मान ख्वाजा 35(53) और मार्नस लाबुशेन 0(4) क्रीज पर डटे हैं।

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बदले तेवर – VIDEO

YouTube video
मोहम्मद शमी की उम्र कितनी है?

32 वर्ष

Leave a comment